नमस्कार,
हमारा उद्देश्य (Motive) इस वेबसाइट (Website) के माध्यम से आप सभी को भारतीय सनातन धर्म, संस्कृति और उसके साहित्य से जोड़ना चाहता हूँ। इसके पीछे का उद्देश्य मात्र इतना ही है, हम सब अपनी वास्तविक मूल (Real Roots) जड़ो से अपनी पहचान कर सके। किसी भी राष्ट्र का सांस्कृतिक साहित्य उसकी ताकत होता है। यह राष्ट्रतत्त्व का वह बीज मंत्र है जिससे हम सम्पूर्ण राष्ट्र को एक धागे मे बांध सकते है। सनातन साहित्य मानव मूल्यों और आदर्शों का वह सग्रहः है जिसकी मूल प्रकृति मे सृस्टि के प्रारम्भ से लेकर आज तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और यही इसकी सत्यता की प्रमाण है।
सनातन साहित्य बहुत विशाल है जिसे संजोना अत्यंत कठिन है फिर भी हमारा प्रयास रहेगा की हम आपको अपने लेखों द्वारा आपको सनातन संस्कृति से जुडी जानकारियाँ उपलब्ध कराते रहगे। जो भी जानकारी हम आपको देंगे वह काफी शोध करने के उपरांत आपको दी जायगी ताकि आपके मन मे किसी प्रकार का भ्रम ना रहे। अगर फिर भी आपके मन कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के द्वारा हमसे पूछ सकते है। हम उसका उत्तर देने का पूर्ण प्रयास करेगे।
हम इस वेबसाइट पर सनातन साहित्य के अलावा अन्य विषयों जैसे आयुर्वेदा (Ayurveda) जो भारतीय सभ्यता का एक अंग है उससे सम्बंधित जानकारियां जो दैनिक जीवन मे काफी उपयोगी होती है, आज कल की जीवन शैली (Life Style) उसका हमारे जीवन और स्वास्थ पर प्रभाव, ज्योतिष (Astrology) उसकी विश्वसनीयता क्या यह विज्ञानं है या भ्रम, हमारा सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य (System), महान वयक्तियो का जीवन परिचय (Biography) और कुछ सामान्य विज्ञानं (General Science) से सम्बंधित जानकारियां जो हमारे जीवन को किसी ना किसी रूप मे प्रभावित करती है उपलब्ध (Available) कराने का निरन्तर प्रयास करते रहगे। हमारा प्रयास इन सभी जानकारियों को समय-समय पर नवीनीकरण प्रदान करना रहेगा ताकि आपको जो भी जानकारी प्राप्त हो वो पूर्ण हो और उसके लिये आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर ना जाना पड़े।
यतो ऽभ्युदयनिःश्रेयससिद्धिः स धर्मः।
"धर्म वह अनुशासित जीवन क्रम है, जिसमें लौकिक उन्नति (अविद्या) तथा आध्यात्मिक परमगति (विद्या) दोनों की प्राप्ति होती है।"
Contact Us
If you've any questions about the content published on website (myspiritualdiary108.com) and any matter regarding to it, please contact us.
Email: myspiritualdiary108@gmail.com
Thank You For Your Support
AMIT SAINI
Founder & Owner of My Spiritual Diary 108
एक टिप्पणी भेजें
Plz do not enter any spam link in the comment box.