Blogging क्या है 


दोस्तों Blogging या Articles लिखना अपने विचारो या In-formations को Share करने का एक माध्यम है। पहले Blogging सिर्फ Print Media या News Paper तक ही सिमित थी परन्तु अब इसका दायरा काफी बढ़ चूका है। जबसे Internet दुनिया के हर कोने तक पहुंच गया है, तबसे In-formations को Share करना आसान और अधिक व्यापक हो गया है। 'Weblog' इस Term का सबसे पहले प्रयोग Jorn Barger ने 17 Dec 1997 को किया था। जिसका संधि-विछेद We Blog मजाक के तौर पर Peter Merholz ने अपने Article मे किया था। इसके बाद से Blog शब्द व्यापक रूप से प्रयोग होने लगा। 

Hindi मे Blogging कैसे करे  


अपने विचारों को Share करने के लिए हमे भाषा का माध्यम चुनना पड़ता है। हम अपने विचारो को किस रूप मे अच्छी तरह से व्यक्त कर सकते है हमे इसकी Knowledge होनी चाहिये। वैसे तो आप अपने Blog को Hindi, English या अन्य किसी भी Language मे लिख सकते है इस कोई भी प्रतिबंध नहीं है। Hindi आज व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली भाषा है और हम भारतीयों को अपनी भाषा मे विचारों को व्यक्त करना आसान भी होता है। कोई Blog लिखने के लिये हमे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये। सबसे पहले हम अपने Interest को समझे वो कौन से विषय है जिन पर हमारी पकड़ है जिन्हे हम क्रमबद्ध तरीके से अपने Blog मे लिख सकते है।

Topics for Blogging

  • Spiritual Thoughts
  • Sports
  • Political System
  • Technology
  • Finance
  • Personal Blog
  • Medical System
  • News Sites
  • Motivational Stories
  • Travels
  • Personal Hobbies
  • Lifestyle
  • Fashion
  • Educations
  • Home Decors
  • Home Made Recipes
    
  and many more topics available as per your choice.............

Hindi मे Blogging के कुछ खास Tips

  • Blogging के लिये Platform का चुनाव 

अगर आप Blogging को अपने Career के रूप मे चुनना चाहते है तो इसके लिये या तो आप किसी फेमस Website से जुड़ कर आप उनहे अपने Blog लिखकर दे सकते है। अगर आप कुछ Technical Knowledge रखते है तो उसके लिये बहुत से Platform है। इनमे प्रमुख तौर पर Blogger.com और Wordpress.org है Blogger Google का ही अपना Portal जो आपको फ्री मे Domain Provide करता है जबकि Wordpress के लिये आपको किसी भी Web Hosting Company से Domain का रजिस्ट्रेशन कराकर Wordpress मे रजिस्टर करना होता है। 

  • Blog के विषय का चुनाव 

अपने Interest के अनुसार विषय का चुनाव करे जिसकी आपको पूर्ण जानकारी हो अगर हो सके तो अन्य माध्यमों का साहरा ले और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर ले और उनहे Points के रूप मे लिख ले ताकि आप सभी जानकारियों को क्रमबद्ध तरीके से अपने Blog मे लिख सके।

  • Blog की Length 

Blog की लम्बाई का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है हमारा Blog कम से कम 500 Words का जरूर होना चाहिये और उसमे In-formations को इसप्रकार लिखे ताकि जो भी उस Blog को पढ़े उसे उसमे Interest आये। अपने Blog को Parts मे लिखे और एक पहरे मे कम से कम 150 शब्दों का प्रयोग अवश्य करे।

  • Photograph का Blogging मे प्रयोग 

Blogging को आकर्षक बनाने के लिये आप Pics का प्रयोग जरूर करे और जो भी Pics आप अपने Blog मे प्रयोग कर रहे है उसका सम्बन्ध आपके लिखे हुऐ Blog से अवश्य होना चाहिये। Pics का प्रयोग Blog को पाठक के लिये Interesting बना देता है इसलिए Pics का प्रयोग जरूर करे।

  • Blogging मे Key Words का प्रयोग 

आप Blog लिखते वक्त उसमे कुछ Key Words जो आपके Blog के Title से सम्बंधित हो उनका प्रयोग अवश्य करे इससे Google को आपका Blog सर्च करने मे आसानी होगी और धीरे धीरे आपका Blog Google मे Rank करने लगेगा।

  • Blogging मे SEO (Search Engine Optimization) का महत्व 

दोस्तों आपको अपने Blog मे कुछ ऐसे शब्दो का प्रयोग करना चाहिये जिसे Google का Search Engine आसानी से पकड़ सके उसके लिये आप जो भी Blog लिखना चाहते है उस Topic को आप एक बार Google मे जरूर Search करे उससे जो भी List दिखाई दे उसके अनुसार आप अपना Title और Key Words को चुन सकते है। 

  • Blogging के लिये नियमितता 

Blogging एक धैर्य का काम है कभी कभी इसका Result देर से आता है इसलिये आप अपना धैर्य बना कर रखे और नियमित तौर पर Blog लिखते रहे। अधिकतर कुछ लोग Starting मे जोश के साथ कुछ Blog लिखते है और कुछ समय मे अपना धैर्य खोकर इसे छोड़ देते है क्योकि जीतता वही है जो निरंतर प्रयास करता रहता है।

  • Social Media का Blogging मे उपयोग 

शुरुवात मे आप अपने Blog को Social Media Platform पर जरूर Publish करे इससे आपको कुछ Traffic मिलना शुरू हो जायेगा और अपने Blog पर Views को देखकर आपका उत्साह भी जरूर बढ़ेगा।

Blogging के बहुत सारे Benefits

  • Blogging आज दुनिया मे In-Formations को Share करने का एक माध्यम बन चूका है        
  • आप अपने मन की बाते और कुछ खास जानकारिया इसके द्वारा Share कर सकते है 
  • आपको हर विषय की जानकारी Blogging के द्वारा प्राप्त होती रहती है 
  • आप इसके द्वारा Group बनाकर अपना एक Network बना सकते है 
  • Blogging के माध्यम से हमे सभी In-formations का Update रहता है 
  • Blogging आपकी प्रतिभा को उभारने का एक माध्यम भी है 
  • अपनी Blogging Website को आप Monetize कर कमाई भी कर सकते है  
 blogging-tips-in-hindi

अंत मे निष्कर्ष 


दोस्तों मे आप से ये तो नहीं कह सकता हु की मेने आपको Blogging से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है हा जो भी मुझे पता था उसे अपनी कोशिश के अनुसार आपके समक्ष प्रस्तुत किया है ताकि आप इसका लाभ ले सके। कुछ लोग जो नौकरी नहीं करना चाहते है उनके लिये भी Blogging एक अच्छा तरीका हो सकता है पैसा कमाने का परन्तु इसके लिये आपको पूर्ण धैर्य और नियमितता का ध्यान रखना चाहिये। 

Post a Comment

Plz do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने